Ek kadam or
Shubh vichar for yuva smaj lat se chutkara आने वाले कुछ दिन हर तरफ अश्लीलता का बोलबाला होगा आप भी उसके आगोश में आ सकते हो इसलिए खबरदार
युवाओं के नाम एक संदेश
ओ युवाओं खबरदार
अगले 7 दिन खबरदार रहना ।
सावधान रहना
काम विकार की आंधी चलेगी , खुद को बचाना उससे
नोट: इस पोस्ट का उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। ये केवल युवाओं के चरित्र निर्माण के लिए है ।
👆👆👆👆
आने वाले कुछ दिन हर तरफ अश्लीलता का बोलबाला होगा आप भी उसके आगोश में आ सकते हो इसलिए खबरदार
कुछ भी हो जाए वादा करो मुझसे कोई भी गलत ,अश्लील, काम वासना से भरी चीज़ ना तो देखोगे ना हो पढ़ोगे
अगर खुद को सही रास्ते पर नहीं रखा तो सारी कमाई तबाह हो जाएगी
तुझे देश को ऊंची मंजिल पर लेकर जाना है
तू अगर गंदी विकारों की खाई में ,काम वासना की गंदी नाली में गिरा तो तेरी खैर नही
आंखे खोल कर पढ़ युवा ये बाते
कोई नहीं बताएगा तुझे इतना ,
हां ये सच है चारो तरफ इश्क मोहबत और न जाने क्या क्या दिखाया व सुनाया जाएगा
पर मेरे शेर व शेरनियों तुम अडोल अचल रहना अंगद के समान
ओ युवा मल ,मूत्र ,खून , हड्डियों , कफ के (मिट्टी के देह) पर मोहित होकर अपनी जवानी की जीवन शक्ति (वीर्य) को ख़तम मत कर लेना तू ,
पट्टी खोल जो तेरी आंखों पर पड़ी है ।
तुझ में ताकत है आकाश तक जाने की , अगर तू काम वासना में फंसकर , अश्लील कल्पना करने में ही अपने कीमती वक्त को गवा देगा तो ये थूक पर फिसल कर गिरने के समान है ।
तुझे बड़ी दूर जाना है गंदी नाली मे रुकना तुझे शोभा नहीं देता।
ओ युवा कसम है तुझे उस देश की जहां भगतसिंह जैसे युवाओ ने खुशी खुशी देश के लिए जीवन को लगा दिया ,
तू क्या कर रहा है क्या पढ़ रहा है क्या देख रहा है ,रुक जा अब इसको रोक फिर देख सफलता कितनी आसान हो जाएगी ।
बस अब नहीं
बहुत जी लिया विकारों के साए में ,तोड़ दे काम वासना की ये जंजीर
तू एक कदम तो हिम्मत का बढ़ा तो सही, पूरी दुनिया तेरे पीछे ना चलने लगे तो कहना
खबरदार ,सावधान, अटेंशन
आ युवा इन 7 दिन सोशल मीडिया पर अश्लील , काम वासना से भरी पोस्ट का व्रत(,fast) रखते है,मत देखना कुछ भी गलत ,क्या है तेरे में इतनी ताकत या पूरी तरह गुलाम बन गया है तू । बहुत शक्ति मिलेगी इससे
आंखो मे चमक होगी ,वाणी में तेज होगा, एकाग्रता चरम शिखर पर होगी ....
बस ये 7 दिन खुद पर नियंत्रण रखना और
ना ही कोई गलत , काम वासना ,अश्लीलता का पोस्ट फॉरवर्ड करना किसी को
ये तेरा राष्ट्र निर्माण में एक बड़ा योगदान होगा ।
अपनी शक्ति को बचा
गलत कामों में मत व्यर्थ बहा गंदी नाली में इसे,
अपनी शक्ति को सफलता तक पहुंचने में लगा।
अब सोने का समय नहीं है जाग युवा जाग
ये बात कही भी कोई नहीं बताएगा तुझे ⭕️‼️
तेरा भाग्य है जो ये पोस्ट तेरे तक पहुंची है ।इसे पढ़कर भी नहीं संभला तो फिर तू खुद जिम्मेवार होगा हर नतीजे का
जाग युवा , जवानी को बचा ,देश के विकाश में ,एक सुखद सुंदर समाज का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभा ,
केवल तू ही ये कर सकता है ।
पहचान अपनी ताकत को
अब पूछे मुड़कर मत देखना उन गंदी चीजों ,गंदे विचारो को
देख सारा संसार आशा के साथ तेरी तरफ़ देख रहा है
तू गिरा तो दुनिया गिरेगी
तू उठेगा तो दुनिया उठेगी
तू इस दुनिया को फाउंडेशन है नीव है ।
देख ले अब क्या करना है ।
जाग युवा जाग अब सोना नहीं ।
मुश्किलो में दम नहीं , कदम कदम बढ़ाए जा
प्यार करना ही है तो सच्चा प्यार करो , देश से करो , समाज से करो,परिवार वालो से करो भगवान से करो , अपने लक्ष्य से करो पर बुरी कल्पनाओ में खुद को न उलझाओ
तेरे पास वक्त नहीं है यू व्यर्थ में गवा देने का
सफलता तेरा इंतज़ार कर रही है बस एक कदम बढ़ा सही रास्ते पर
क्या करे अगले 7 दिन
1. कोई अच्छी किताब पढ़े
2 मोटिवेशनल song सुने ,वीडियो देखे
3 मेडिटेशन , योग व प्राणायाम करें
4 इस चैनल की पोस्ट पढ़े
5 अपने लक्ष्य की प्लैनिंग करे
6 कोई रचनात्मक काम में व्यस्त रहे।
शेयर करे इस पोस्ट को टेलीग्राम पर व्हाट्सअप पर, फेसबुक पर हर जगह ,
इतनी पोस्ट शेयर करते हो आज एक अच्छी पोस्ट शेयर करने में घबराना मत ,तुम्हारी एक पोस्ट न जाने कितने युवाओं को सही राह पर ला सकती है ।